
नई दिल्ली। गूगल कंपनी के सीईओ ने आखिरकार अपने वादे को पूरा किया है। गूगल ने अपना बर्गर और बीयर की ईमोजी को बदल डाला है।

दरअसल बर्गर और बीयर की ईमोजी को लेकर कुछ दिनों पहले ट्विटर यूजर्स एप्पल और गूगल को लेकर आपस में बंट गए थे।

वहीं नए इनोवेटिव आईडिया के जाने जानेवाले गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ने प्रॉमिस किया कि वो मीटिंग में इस मुद्दे को जरूर उठाएंगे।

जिसके बाद आखिरकार गूगल ने अपने एंड्रॉयड के आने वाले वर्जन 8.1 में बड़ा फेरबदल किया और बर्गर की ईमोजी को ठीक कर लिया है।

साथ ही साथ गूगल ने अपने बीयर की ईमोजी को भी बदल डाला। क्योंकि कुछ यूजर्स ने यह तक कह दिया था कि गूगल को बीयर के छाग के बारे में पता ही नहीं है। इसलिए इस नए ईमोजी में मग में बीयर का लेवल फोम को छूता हुआ दिख रहा है।
