6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गूगल ने बदल डाली बर्गर और बीयर की ईमोजी, जानिए क्यों

गूगल कंपनी के सीईओ ने आखिरकार अपने वादे को पूरा किया है। गूगल ने अपना बर्गर और बीयर की ईमोजी को बदल डाला है।

2 min read
Google source verification
emoji

नई द‍िल्‍ली। गूगल कंपनी के सीईओ ने आखिरकार अपने वादे को पूरा किया है। गूगल ने अपना बर्गर और बीयर की ईमोजी को बदल डाला है।

emoji

दरअसल बर्गर और बीयर की ईमोजी को लेकर कुछ दिनों पहले ट्विटर यूजर्स एप्‍पल और गूगल को लेकर आपस में बंट गए थे।

emoji

वहीं नए इनोवेटिव आईडिया के जाने जानेवाले गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ने प्रॉमिस किया कि वो मीटिंग में इस मुद्दे को जरूर उठाएंगे।

emoji

जिसके बाद आख‍िरकार गूगल ने अपने एंड्रॉयड के आने वाले वर्जन 8.1 में बड़ा फेरबदल किया और बर्गर की ईमोजी को ठीक कर लिया है।

emoji

साथ ही साथ गूगल ने अपने बीयर की ईमोजी को भी बदल डाला। क्योंकि कुछ यूजर्स ने यह तक कह दिया था कि गूगल को बीयर के छाग के बारे में पता ही नहीं है। इसलिए इस नए ईमोजी में मग में बीयर का लेवल फोम को छूता हुआ दिख रहा है।

emoji