6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाली क्लास में महिला टीचर कर रही थी ऐसा काम, छात्रों ने बना लिया VIDEO

यूएस के एक इंडियाना हाई स्कूल में एक इंग्लिश स्कूल की टीचर ने खाली कमरे में वो हरकत किया। जिसे देखकर सभी दंग रह गए।

2 min read
Google source verification
woman teacher

स्कूल में बच्चे अच्छा ज्ञान प्राप्त करने जाते हैं। लेकिन, जब स्कूल का शिक्षक ही गलत आदतों का शिकार हो तो क्या होगा।

woman teacher

यह मामला यूएस के एक इंडियाना हाई स्कूल का है। जहां एक इंग्लिश स्कूल की टीचर ने खाली कमरे में वो हरकत किया। जिसे देखकर सभी दंग रह गए।

woman teacher

वहीं इस 24 साल की महिला टीचर की स्कूल के बच्चों ने इस हरकत का वीडियो बना लिया। दरअसल सामंथा नाम की इस टीचर को नशे की लत है।

woman teacher

नशे की आदि सामंथा अपने ही स्कूल के एक खाली क्लास रूम में कोकिन का सेवन कर रही थी। तभी वहां मौजूद छात्रों ने उसका वीडियो बना लिया।

woman teacher

जिसके बाद छात्रों ने वीडियो प्रिंसिपल को दिखाकर शिकायत की। तब प्रिसिंपल ने पुलिस को बुलाकर उसे अरेस्ट करवा दिया।

woman teacher