
फैशन (Fashion) 'फैशन' मूवी में कंगना रनौत ने शोनाली गुजराल के रोल को बखूबी निभाया, जो फैशन की दुनिया के अंधेरे पक्ष को दिखाती है। इस मूवी में लीड रोल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का है, लेकिन कंगना ने इसमें अपनी एक्टिंग स्किल से पहला नेशनल अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीमेल एक्टर इन सपोर्टिंग रोल जीता था।

गैंगस्टर (Gangster) कंगना रनौत लगभग 18 साल की थीं, जब उन्होंने अनुराग बासु की म्यूजिकल रोमांटिक थ्रिलर मूवी में रोल निभाया था। इसमें उनके साथ इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और शाइनी आहूजा (Shiney Ahuja) साथ थे।

वो लम्हे (Woh Lamhe) कंगना रनौत और शाइनी आहूजा की रोमांटिक ड्रामा 'वो लम्हे' दिवंगत एक्टर परवीन बाबी के लाइफ पर बेस्ड मूवी है। इसमें कंगना ने सना अजीम का रोल निभाया है, जिसे फैंस से खूब पसंद किया।

क्वीन (Queen) क्वीन मूवी ने कंगना रनौत के बॉलीवुड करियर को काफी बढ़ा दिया। इस मूवी में कंगना की एक्टिंग को फैंस ने खूब पसंद किया।

तनु वेड्स मनु (Tanu Weds Manu Franchise) 'तनु वेड्स मनु' हो या 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' दोनों में कंगना रनौत की एक्टिंग लाजवाब है। इसमें कंगना की एक्टिंग देख लोग उनके फैंस हो गए।