
नागौर: भाजपा नेता के बेटे की शादी में भरा भातभाइयों ने बहन के यहां भरा 21 करोड़ 11 हजार का मायरा

नागौर. मायरा भरते झाड़ेली का पोटलिया परिवार।

नागौर @ पत्रिका. नागौर में रविवार को झाड़ेली कस्बे के रहने वाले भाइयों ने बहन के यहां 21 करोड़ 11 हजार का मायरा भरा, जो नागौर जिले में अब तक का सबसे बड़ा मायरा रहा।

झाड़ेली निवासी भंवरलाल पोटलिया, रामचंद्र पोटलिया, सुरेश पोटलिया व डॉ. करण ने डेह निवासी बहन कमला व जगवीर छाबा के पुत्र श्रेयांश की शादी में 21 करोड़ 11 हजार का मायरा भरा।



नागौर में रविवार को झाड़ेली कस्बे के रहने वाले भाइयों ने बहन के यहां 21 करोड़ 11 हजार का मायरा भरा, जो नागौर जिले में अब तक का सबसे बड़ा मायरा रहा। झाड़ेली निवासी भंवरलाल पोटलिया, रामचंद्र पोटलिया, सुरेश पोटलिया व डॉ. करण ने डेह निवासी बहन कमला व जगवीर छाबा के पुत्र श्रेयांश की शादी में 21 करोड़ 11 हजार का मायरा भरा। जगवीर छाबा भाजपा के प्रदेश महामंत्री रह चुके हैं।