7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टायर फटने से लोडिंग वाहन पलटा, युवक की मौत, 28 घायलों में बच्चें और महिलाएं

4 min read
Google source verification
Loading vehicle overturns due to tire burst, youth dies, children and women among 28 injured

नागौर. जेएलएन के इमरजेंसी वार्ड स्ट्रेचर नहीं होने पर घायल को गोद में उठाकर ले जाता मददगार।

Loading vehicle overturns due to tire burst, youth dies, children and women among 28 injured

मूण्डवा (नागौर). राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर खेंण फांटा के पास टायर फटने से लोडिंग वाहन पलट गया। उसमें बैठे बच्चों एवं महिलाओं सहित 28 लोग घायल हो गए। लोडिंग वाहन में सवार एक ही परिवार के लोग कुचेरा के निकटवर्ती लूणसरा गांव में शोकसभा में भाग लेकर वापस नागौर की तरफ लौट रहे थे। सभी घायल नागौर के अलाय कस्बे के व बीकानेर के पांचू थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। हादसे के बाद मौके पर घायलों की चीख पुकार से कोहराम मच गया। राह चलते वाहनों से लोग उतरे तथा तुरंत घायलों को मूण्डवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व नागौर के जेएलएन जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां एक व्यक्ति की मौत हो गई, कुछ गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया।

Loading vehicle overturns due to tire burst, youth dies, children and women among 28 injured

खून बह रहा है, मेरा भी उपचार कर दो : दुर्घटना में घायल सिर पर गमछा लगाकर खड़ा।

Loading vehicle overturns due to tire burst, youth dies, children and women among 28 injured

अस्पताल की अव्यवस्था पर हुए नाराजजेएलएन अस्तपाल के इमरजेंसी वार्ड में एक साथ पहुंचे एक दर्जन से अधिक घायलों को लेटाने के लिए बेड नहीं थे और न ही वाहनों से घायलों को उतारकर वार्ड तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर। इसके चलते घायलों को गोद में उठाकर अंदर ले जाना पड़ा। वहीं इमरजेंसी में बेड कम होने से कई घायलों को बैठे रहना पड़ा।

Loading vehicle overturns due to tire burst, youth dies, children and women among 28 injured

एबुलेंस का इंतजार किए बिना पहुंचाया अस्पतालप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना करीब शाम को साढ़े 5 बजे खेंण फांटा के पास वाहन का टायर फटने से हुई। घायलों की संया बता रही है कि वाहन में करीब 30 जने सवार थे। कुचेरा नगर पालिका में संविदा पर लगे अड़वड़ के महेन्द्र सारण ने बताया कि वह अपनी बोलेरो से दोस्त के परिवारजनों को नागौर से गांव ले जा रहा था, लेकिन जैसे खेंण फांटा के पास पहुंचा तो घायल तड़फ रहे थे और एबुलेंस नहीं पहुंची थी। जिन्हें देखकर उसने दोस्त के परिवारजनों को वहीं उतारा और सात-आठ घायलों को गाड़ी में बैठाकर सीधा जेएलएन अस्पताल पहुंचाया , लेकिन यहां की अव्यवस्था देखकर काफी दु:ख हुआ।

Loading vehicle overturns due to tire burst, youth dies, children and women among 28 injured

मानवता सर्वोपरिनागौर के रानाराम डिडेल ने बताया कि मैं अपने परिवार के साथ मेड़ता से नागौर आ रहा था। खेंण फांटा के पास घायल कराह रहे थे और भीड़ तमाशबीन बनी हुई थी। मैंने उनको हैल्प के लिए कहा तो कुछ मिलने वाले आए। कुछ ने कहा खून से गाड़ी की सीटें खराब हो जाएगी। मैंने अपनी गाड़ी से पांच लोगों को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया, ताकि उनकी जान बच सके। और भी लोगों ने बिना एबुलेंस का इंतजार किए घायलों को अस्पताल पहुंचाकर मानवता को परिचय दिया है।

Loading vehicle overturns due to tire burst, youth dies, children and women among 28 injured

 इससे परिजन व घायलों को लाने वाले मददगार काफी नाराज हुए। वहीं घायलों को हायर सेंटर रेफर करने के दौरान भी सरकारी एबुलेंस की जगह प्राइवेट एबुलेंस आने पर लोगों ने नाराजगी जताई।

Loading vehicle overturns due to tire burst, youth dies, children and women among 28 injured

कई बार हो चुके हादसे, फिर भी लापरवाही जारीलोडिंग वाहन पिकअप से यात्रियों का परिवहन नियम विरुद्ध लगातार जारी है। चाहे किसी सामाजिक कार्यक्रम में जाना हो या फिर मजदूरों को खेत से लाना-ले जाना हो। चाहे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को खेलने ले जाना हो या फिर परीक्षा दिलाने, लोडिंग वाहन में भरकर ही परिवहन किया जाता है। क्षमता से अधिक सवारियां भरने से पिछले सालों में पिकअप से एक नहीं बल्कि कई हादसे हुए हैं, जिनमें 14 साल पहले बुटाटी के पास हुए हादसे को आज भी नहीं भुलाया जा सका है, जिसमें 30 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। हादसा होने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई के आदेश भी जारी करते हैं, लेकिन कुछ दिन बाद मामला ठंडा पड़ जाता है।