
नागौर. शारदा बाल निकेतन एवं राजस्थान पत्रिका की ओर से संचालित शारदा बाल निकेतन नि:शुल्क विद्यालय में मंगलवार को किन्नर पहुंचे। किन्नर आरती एवं पूनम ने विद्यालय को देखा, और अध्ययनरत बच्चों से बातचीत भी की। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों की ओर से देशभक्ति गीतों की संगीतमय प्रस्तुति दी गई।

बच्चों के गीत से उत्साहमय माहौल बना रहा। इस दौरान आरती एवं पूनम ने सभी बच्चों को पाठ्यपुस्तक सामग्री वितरित करने के साथ ही विद्यालय के एक माह के किराए का भी अंशदान किया। कार्यक्रम में आरती ने कहा कि वह विद्यालय आकर बेहद उत्साहित है। शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिलने का सौभाग्य बच्चों को मिला है। इसका फायदा बच्चों को जरूर उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मन लगाकर पढ़ने से ही वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। लक्ष्य प्राप्त करने के साथ ही शिक्षा ही समग्र सफलता के द्वार खोलने का कार्य करती है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिक्षक लक्ष्मीकांत बोहरा ने विद्यालय की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस दौरान बच्चों ने प्रार्थना करने के साथ ही ध्यान-योग का भी प्रदर्शन किया।

नागौर. नि:शुल्क विद्यालय में ध्यान-योग के साथ प्रार्थना करते हुए बच्चे

विद्यालय में बच्चों को पाठ्यसामग्री का वितरण करती आरती व पूनम।