21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया

छात्राओं ने निकाली साक्षरता रैली, लोगों को पढ़ाई के प्रति किया जागरूक

2 min read
Google source verification
अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया

नागौर. कलक्ट्रेट के बाहर साक्षरता रंगोली को देखते जिला कलक्टर व अन्य

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया

नागौर. रतन बहन स्कूल में शुक्रवार को 57वां अन्तरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया। जिला कलक्टर डॉ अमित यादव की अध्यक्षता में रतन बहन स्कूल की छात्राओं ने कलक्ट्रेट के बाहर रंगोली बनाई और आमजन को साक्षरता का महत्व बताया।

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया

यहां से छात्राओं की साक्षरता रैली रवाना हुई, जिसने साक्षरता का संदेश दिया। रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया

स्कूल की छात्राओं ने साक्षरता के महत्व पर लोक नृत्य,गीत और नाटक पर प्रस्तुतियां दी। रतन बहन स्कूल के सभागार में जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी अर्जुनराम लोमरोड, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) सुरेन्द्र सिंह शेखावत, रोटरी क्लब अध्यक्ष विंग कमाण्डर पूर्णमल बेनीवाल, अति जिला शिक्षा अधिकारी मदनलाल शर्मा, अध्यक्ष महावीर इन्टरनेशनल गौतम कोठारी, अनिल बांठिया, प्रधानाचार्यं संगीता भाटी की अध्यक्षता में एक साक्षरता सभा का आयोजन किया गया। बेनीवाल ने व्यवसायिक शिक्षा व रोजगार के बारे में छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा छात्राओं से कॅरियर परामर्श के लिए काउन्सलिंग टीम बुलाने का वादा किया। सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने निरक्षरता तथा बेरोजगारी को जड़ से खत्म करने एवं शिक्षा के महत्व की जानकारी दी। जिला स्तरीय आयोजन में ब्लॉक समन्वयक अकील खान को नागौर ब्लॉक में साक्षरता सम्बन्धी कार्य के लिए सम्मानित किया गया। स्वयंसेवी शिक्षक अत्तैया खान, सीता,महेन्द्र प्रकाश व लर्नर चम्पा द ेवी को भी सम्मानित किया गया। जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी अर्जुन राम लॉमरोड ने नव भारत साक्षर कार्यक्रम 2022 की विस्तृत जानकारी दी। प्रत्येक छात्राओं से एक-एक निरक्षर को साक्षर करने की शपथ दिलवाई। आगामी 24 सितम्बर को प्रस्तावित बुनियादी साक्षरता ममल्यांकन परीक्षा में अधिक से अधिक निरक्षरों का पंजीयन करने के लिए प्रेरित किया।

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया

नागौर. रतन बहन स्कूल में साक्षरता पर नाटिका प्रस्तुत करती बालिकाएं।