7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरसीसी गिरने से सड़क में हुआ गड्ढ़ा , डेढ़ साल पहले बिना उद्घाटन शुरू किया था आरओबी

3 min read
Google source verification
Pothole formed in the road due to RCC collapse, ROB was started without inauguration one and a half year ago

पंचायत समिति कार्यालय की तरफ आरसीसी गिरने से सड़क में हुआ गड्ढ़ा , डेढ़ साल पहले बिना उद्घाटन शुरू किया था यातायात

Pothole formed in the road due to RCC collapse, ROB was started without inauguration one and a half year ago

नागौर. शहर के मानासर रेलवे फाटक पर बनाया गया आरओबी डेढ़ साल बाद ही डैमेज (क्षतिग्रस्त) हो गया । गनीमत रही कि समय रहते पता चल गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

Pothole formed in the road due to RCC collapse, ROB was started without inauguration one and a half year ago

आरओबी की डिजायन में रखी गई कमी के बाद अब इसकी गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। मात्र 20 माह में आरओबी की आरसीसी का एक हिस्सा गिरने से सड़क के बीच बड़ा छेद हो गया है। फिलहाल एनएच के अधिकारियों ने बेरिकेड लगाकर क्षतिग्रस्त हुए भाग पर यातायात बंद करवाया है, ताकि कोई बड़ा हादसा नहीं हो।

Pothole formed in the road due to RCC collapse, ROB was started without inauguration one and a half year ago

 लेकिन बड़ा सवाल यह है कि ठेकेदार की इस लापरवाही को नजर अंदाज कैसे किया गया। गौरतलब है कि इस आरओबी पर अक्टूबर 2023 में बिना किसी औपचारिक उद्घाटन के यातायात चालू किया गया था। अभी पूरे दो साल भी नहीं हुए और गुरुवार को आरओबी का एक भाग क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसे में आरओबी की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गए हैं।

Pothole formed in the road due to RCC collapse, ROB was started without inauguration one and a half year ago

लबे समय से जांच की मांग : आरओबी की डिजायन सही नहीं होने के कारण पिछले डेढ़ साल में एक दर्जन हादसे हो चुके हैं, जिसमें आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। तेजाब से भरा टैंकर पलटने से भी आरओबी को नुकसान पहुंचा, जिसके परिणाम भविष्य में देखने को मिल सकते हैं। हालांकि अधिकारियों ने उस समय गंभीरता नहीं दिखाई। इस संबंध में सांसद हनुमान बेनीवाल ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से जांच की मांग की थी। साथ ही जिला कलक्टर ने कई बार इसकी जांच करने के निर्देश एनएच के अधिकारयों को दिए । गत दिनों नागौर दौरे पर आए पीडल्ब्यूडी के अतिरिक्त मुय सचिव प्रवीण गुप्ता ने भी इसकी जांच के निर्देश दिए थे। अब आरओबी क्षतिग्रस्त होने पर इसकी सुरक्षा व गुणवत्ता की जांच करना आवश्यक हो गया है, अन्यथा भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता है।

Pothole formed in the road due to RCC collapse, ROB was started without inauguration one and a half year ago

आरओबी क्षतिग्रस्त होने की सूचना सबसे पहले पत्रिका के पाठक भदाणा निवासी भींवराज ने पत्रिका संवाददाता को दी। पत्रिका ने जिमेदार अधिकारियों को सूचना दी।

Pothole formed in the road due to RCC collapse, ROB was started without inauguration one and a half year ago

 पत्रिका ने जिमेदार अधिकारियों को सूचना दी। उसके बाद एनएच के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा बेरिकेड लगाकर क्षतिग्रस्त भाग से रास्ता बंद करवाया। जागरूक मुकेश खोजा व महेश ने बताया कि आरओबी क्षतिग्रस्त होने से बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन समय रहते पता चल गया।आरओबी क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलने पर मैं टीम के साथ मौके पर पहुंचा तथा एहतियात के तौर पर डैमेज क्षेत्र में यातायात बंद करवाया। हमने इसके फोटो के साथ पत्र लिखकर जल्द से जल्द मरमत करने के लिए कहा है। ठेकेदार को फोन पर सूचना देकर समय पर मरमत नहीं कराने पर दूसरा विकल्प अपनाने के लिए कह दिया है।दीपक परिहार, एक्सईएन, एनएच, नागौर खंड