गली-मोहल्लों के साथ सब्जी मंडियों में फुटकर व्यापारी कर रहे पत्थर के बांट का उपयोग, सामान दिया कम
गली-मोहल्लों के साथ सब्जी मंडियों में फुटकर व्यापारी कर रहे पत्थर के बांट का उपयोग दाम वसूला पूरा, लेकिन सामान दिया कम
एक फल ठेले वाले से आधा किलो अंगूर खरीदे। उसने पत्थर के बांट से अंगूर तौल दिए। 30 रुपए देकर अंगूर ले लिए। जब इसे इलेक्ट्रिक तौल कांटे वाले के यहां तुलवाया तो 75 ग्राम अंगूर कम निकले।
सब्जी मंडी में एक दुकानदार से आधा किलो गिलकी खरीदी। उसने तराजू में पत्थर रखकर गिलकी तौल दी। 20 रुपए लेकर गिलकी दे दी। जब इसे इलेक्ट्रिक कांटे पर तुलवाया तो 100 ग्राम गिलकी कम निकली।