
चूरू/सादुलपुर. सादुलपुर न्यायालय परिसर डेढ़ दसक बाद बुधवार को एक बार फिर गोलियों की आवाज से दहल उठा। करीब डेढ़ बजे मुंसिफ मजिस्टे्रट अदालत में फिल्मी स्टाइल में चली गोलियों से कोर्ट परिसर में दहशत फैल गई। फायरिंग में हार्डकोर अपराधी अजय कुमार जैतपुरा की मौत हो गई।

मुंसिफ मजिस्टे्रट अदालत में फायरिंग के बाद निकले अपराधियों ने बाहर हवा में पिस्टल लहराते व फायरिंग करते हुए पूरी तरह फिल्मी स्टाइल में निकले। इससे यहं दशहत फैल गई।

मुंसिफ मजिस्टे्रट अदालत में फायरिंग के बाद निकले अपराधियों ने बाहर हवा में पिस्टल लहराते व फायरिंग करते हुए पूरी तरह फिल्मी स्टाइल में निकले। इससे यहं दशहत फैल गई।

मुंसिफ मजिस्टे्रट अदालत में फायरिंग के दौरान अजय जैतपुरा को गोली लगने के बाद हुई मौत। मौत के घंटो बाद तक नहीं बंद हुआ खून।

मुंसिफ मजिस्टे्रट अदालत में अजय जैतपुरा पर हुई फायरिंग के बाद घटना स्थल से एकत्र किए गए गोलियों के खाली व जिंदा कारतूस।

मुंसिफ मजिस्टे्रट अदालत में अजय जैतपुरा पर हुई फायरिंग के बाद कोर्ट कक्ष के अंदर फैला खून।

मुंसिफ मजिस्टे्रट अदालत में अजय जैतपुरा पर हुई फायरिंग के एडवोकेट रतनलाल प्रजापत को लगी गोली।

मुंसिफ मजिस्टे्रट अदालत में फायरिंग के बाद कोर्ट के बाहर दहशत फैल गई। कोर्ट के बाहर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लेकिन अपराधियों को रोकने के लिए किसी के पास कोई उपाय नहीं था।

मुंसिफ मजिस्टे्रट अदालत में अजय जैतपुरा पर हुई फायरिंग के बाद घटना का जायजा लेने पहुंचे विधायक जयनारायण पूनिया।

सादुलपुर मुंसिफ मजिस्टे्रट अदालत में अजय जैतपुरा पर हुई फायरिंग के बाद घटना की जानकारी लेते पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट व अन्य पुलिस अधिकारी।

सादुलपुर मुंसिफ मजिस्टे्रट अदालत में अजय जैतपुरा पर हुई फायरिंग के दौरान गोली लगने से उसकी मौत हो गई। सादुलपुर अस्पताल में शव की रखवाली के लिए तैनात पुलिस।