29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सादलुपुर कोर्ट एक बार फिर अंधाधुंध फायरिंग से दहला, तस्वीरों में देखें खौफनाक मंजर

सादुलपुर न्यायालय परिसर डेढ़ दसक बाद बुधवार को एक बार फिर गोलियों की आवाज से दहल उठा।

3 min read
Google source verification
ajay jatpura

चूरू/सादुलपुर. सादुलपुर न्यायालय परिसर डेढ़ दसक बाद बुधवार को एक बार फिर गोलियों की आवाज से दहल उठा। करीब डेढ़ बजे मुंसिफ मजिस्टे्रट अदालत में फिल्मी स्टाइल में चली गोलियों से कोर्ट परिसर में दहशत फैल गई। फायरिंग में हार्डकोर अपराधी अजय कुमार जैतपुरा की मौत हो गई।

ajay jatpura

मुंसिफ मजिस्टे्रट अदालत में फायरिंग के बाद निकले अपराधियों ने बाहर हवा में पिस्टल लहराते व फायरिंग करते हुए पूरी तरह फिल्मी स्टाइल में निकले। इससे यहं दशहत फैल गई।

ये भी पढ़ें

image
ajay jatpura

मुंसिफ मजिस्टे्रट अदालत में फायरिंग के बाद निकले अपराधियों ने बाहर हवा में पिस्टल लहराते व फायरिंग करते हुए पूरी तरह फिल्मी स्टाइल में निकले। इससे यहं दशहत फैल गई।

ajay jatpura

मुंसिफ मजिस्टे्रट अदालत में फायरिंग के दौरान अजय जैतपुरा को गोली लगने के बाद हुई मौत। मौत के घंटो बाद तक नहीं बंद हुआ खून।

ajay jatpura

मुंसिफ मजिस्टे्रट अदालत में अजय जैतपुरा पर हुई फायरिंग के बाद घटना स्थल से एकत्र किए गए गोलियों के खाली व जिंदा कारतूस।

ajay jatpura

मुंसिफ मजिस्टे्रट अदालत में अजय जैतपुरा पर हुई फायरिंग के बाद कोर्ट कक्ष के अंदर फैला खून।

ajay jatpura

मुंसिफ मजिस्टे्रट अदालत में अजय जैतपुरा पर हुई फायरिंग के एडवोकेट रतनलाल प्रजापत को लगी गोली।

ajay jatpura

मुंसिफ मजिस्टे्रट अदालत में फायरिंग के बाद कोर्ट के बाहर दहशत फैल गई। कोर्ट के बाहर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लेकिन अपराधियों को रोकने के लिए किसी के पास कोई उपाय नहीं था।

ajay jatpura

मुंसिफ मजिस्टे्रट अदालत में अजय जैतपुरा पर हुई फायरिंग के बाद घटना का जायजा लेने पहुंचे विधायक जयनारायण पूनिया।

ajay jatpura

सादुलपुर मुंसिफ मजिस्टे्रट अदालत में अजय जैतपुरा पर हुई फायरिंग के बाद घटना की जानकारी लेते पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट व अन्य पुलिस अधिकारी।

ajay jatpura

सादुलपुर मुंसिफ मजिस्टे्रट अदालत में अजय जैतपुरा पर हुई फायरिंग के दौरान गोली लगने से उसकी मौत हो गई। सादुलपुर अस्पताल में शव की रखवाली के लिए तैनात पुलिस।

ये भी पढ़ें

image