
शहर के वार्ड नंबर 17 व 18 की मदीना कॉलोनी में पेयजल समस्या से परेशान लोग मटके व बर्तन लेकर जलदाय विभाग पहुंच गए।

इनमें काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल रही। 6 महीनो से घरों में पानी नहीं आने की बात कहते हुए उन्होंने विभाग के सामने ही धरना देकर मटका फोड़ प्रदर्शन किया।

लोगों का कहना था कि पानी के लिए कॉलोनी पूरी तरह टैंकर पर निर्भर हो गई है।

जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने जल्दी ही पानी पहुंचाने का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया।

इलाके के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। करीब 1 घंटे तक जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया।