
शनिवार रात को आए तूफान ने व्यवस्थाओं को बेपटरी कर दिया।

बिजली की बड़ी लाइन, पोल व ट्रांसफार्मर के गिरने की वजह से कई क्षेत्रों में रविवार दोपहर तक सप्लाई व्यवस्था बहाल हो सकी।

तेज तूफान के कारण कई मकानों की छते भी टूट गई। इस कारण आम जन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

तेज तूफान के कारण कई मकानों की छते भी टूट गई।

बुच्यानी इलाके में जल भराव की वजह से अंतिम यात्रा भी पानी के बीच में से ही होकर गुजरी।