29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AIIMS Raipur : एम्स रायपुर ड्रोन से पहुंचाएगा दवा सहित स्वास्थ्य सुविधाएं

पीएम नरेंद्र मोदी ने किया वर्चुअल उद्घाटन, एम्स रायपुर के सीईओ लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल (सेवानिवृत्त) ने बताया कि वर्तमान में ड्रोन सीएचसी सेंटर धरसींवा के लिए उड़ान भरेगा

2 min read
Google source verification
Drone

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एम्स रायपुर में 29 अक्टूबर को ड्रोन सेवाओं का वर्चुअल उद्धाटन किया। इस मौके पर एम्स रायपुर में छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री व लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल (BJP MP Brijmohan Agrawal) ने ड्रोन को उड़ाकर सेवा का शुभारंभ किया। बीजेपी के वरिष्ठ नेता अग्रवाल ने एम्स (AIIMS Raipur) में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर चिकित्सकों और ड्रोन तकनीकी विशेषज्ञों से मुलाकात कर इसके संचालन और लाभों पर विस्तार से चर्चा की। एम्स रायपुर के कार्यकारी निदेशक और सीईओ (Executive Director and CEO) लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल (सेवानिवृत्त) ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के रूप में वर्तमान में ड्रोन सीएचसी सेंटर धरसींवा के लिए उड़ान भरेगा और दवाओं का भार लेकर एम्स रायपुर में प्रयोगशाला विश्लेषण के लिए नमूने वापस लाएगा। बता दें कि ड्रोन (Drone) तकनीक ने आज हर क्षेत्र में क्रांति ला दी है। कृषि, रक्षा (Defense), आपदा प्रबंधन, निर्माण, लॉजिस्टिक (Logistics), चिकित्सा (Medical) आदि में ड्रोन ने अपनी उपयोगिता को साबित कर दिया है।

BJP MP Brijmohan Agrawal

Medical Services

PM Narendra Modi

एम्स रायपुर