
राजधानी रायपुर में गणेश चतुर्थी की झलक हर गली मोहल्ले में रहा है। कही मोर पंख वाला गणेश तो कही भारतीय खिलाड़ियों के झलक वाले श्री गणेश देखने को मिला।

लवकुश बाल युवा समिति, सांईनाथ कालोनी, कोटा रायपुर। समिति के पदाधिकारियों ने भव्य गणेश कॉलोनी में विराजमान कराए हैं।

मोर पंख वाला गणेश राम सागर पारा

कोटा गुढ़ियारी रोड, रायपुर , सिंगापुर सिटी में विराजित श्री गणेश प्रतिमा की छवि। सिंगापुर सिटी आवासीय परिसर में गणेश पूजा का प्रोग्राम 10 दिवस तक रहता है। सोसाइटी के सभी परिवार बड़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और धूमधाम से आयोजन को मनाते हैं ।

कोटा गुढ़ियारी रोड रायपुर में दिखी भारत के खिलाड़ियों के झलक वाले श्री गणेश

कोटा गुढ़ियारी रोड, रायपुर , सिंगापुर सिटी में विराजित श्री गणेश प्रतिमा की छवि। सिंगापुर सिटी आवासीय परिसर में गणेश पूजा का प्रोग्राम 10 दिवस तक रहता है।

सोसाइटी के सभी परिवार बड़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और धूमधाम से आयोजन को मनाते हैं ।