
आर्चब्रिज के नीचे अभी तक गार्डन का निर्माण नहीं हो पाया है।

आर्चब्रिज: गार्डन बनाने की योजना 7 साल से फाइलों में कैद

लगभग 7 साल पहले बनाई गई योजना केवल फाइलों में दबकर रह गई है। गौरतलब है कि ब्रिज के नीचे गार्डन बनने से वहां प्रदूषण की समस्या कम हो जाएगी

लगभग 500 मीटर में बनने वाले गार्डन को लेकर पीडब्ल्यू के अधिकारियों ने अब तक किसी भी तरह से रुचि नहीं दिखाई है।

यह ब्रिज काशी रामनगर से राजेंद्र नगर तक बना है।