5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bastar Dussehra 2024: दशहरा की भव्य तैयारी, एक पेड़ बस्तर के देवी-देवताओं के नाम 251 पौधों का हुआ वृक्षारोपण, देखें तस्वीरें

Bastar Dussehra 2024: बस्तर दशहरा पर्व समिति की बैठक हुई है। इस बैठक में मांझी चालकी मेम्बर मेम्बरीन समेत समाज के सभी प्रमुख लोग शामिल हुए। इस बैठक में पर्व को भव्य रूप से मनाने के लिए बजट पर चर्चा हुई।

2 min read
Google source verification
Bastar Dussehra 2024

CG News: बस्तर दशहरा समिति की बैठक जगदलपुर जिला कलेक्टोरेट कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित की गई, जिसमें बस्तर दशहरा पर्व को सभी मिलकर उत्साहपूर्वक मनाने तथा सभी व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया।

Bastar Dussehra 2024

CG News: बस्तर दशहरा समिति की बैठक के बाद पवित्र दशहरा रथ के निर्माण के लिए काटे गए पेड़ों की भरपाई के लिए एक विशेष पहल शुरू की गई।

Bastar Dussehra 2024

CG News: पवित्र दशहरा रथ के लिए काटे गए पेड़ों की भरपाई के लिए रोपे गए 251 पौधे।

Bastar Dussehra 2024

CG News: माचकोट रेंज के नकटी सेमरा वन क्षेत्र में कुल 251 पौधे लगाए गए, जिनमें से प्रत्येक पौधा एक पेड़ बस्तर के देवी देवताओं के नाम थीम के तहत बस्तर के देवताओं को समर्पित है।

Bastar Dussehra 2024

CG News: यह अनूठी थीम क्षेत्र के गहरे सांस्कृतिक और धार्मिक संबंध को दर्शाती है।

Bastar Dussehra 2024

CG News: यह अभियान बस्तर के दशहरा उत्सव की समृद्ध परंपराओं का सम्मान करते हुए पर्यावरण के संरक्षण के प्रति समुदाय की प्रतिबद्धता को परिलक्षित करता है।

Bastar Dussehra 2024

CG News: यह पहल पेड़ों को स्थानीय देवताओं के साथ जोड़कर पर्यावरण संरक्षण के साथ सांस्कृतिक विरासत के एकीकरण को भी दर्शाता है।

Bastar Dussehra 2024

CG News: इस अवसर पर सांसद एवं बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष महेश कश्यप, विधायक चित्रकोट विनायक गोयल, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, महापौर सफीरा साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मणिराम कश्यप, जनपद पंचायत अध्यक्ष टी मरकाम, माटी पुजारी बस्तर राजपरिवार के कमलचंद भंजदेव समेत अन्य नागरिक उपस्थित थे।