16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूढ़ातालाब गार्डन: सौंदर्यीकरण की उड़ रही धज्जियां, बूढ़ातालाब में नया उद्यान बनने के बाद पुराने उद्यान के रखरखाव की ओर न तो स्मार्ट सिटी प्रबंधन ध्यान दे रहा है और न ही नगर निगम प्रबंधन। बूढ़ातालाब के पुराने उद्यान के प्रवेश द्वार में बोटिंग स्टेशन के लिए बनाए गए वुड फ्लोर का बुरा हाल है। लकड़ी की पटनी सड़ कर टूट रही है। असामाजिक तत्वों के जमावड़े से कचरों का अंबार लगा हुआ है। लकड़ी का शेड पूरी तरह गायब है। लाइट का खंभा भी असामाजिक तत्वों ने गायब कर दिया है। बोटिंग स्पॉट पर पर्यटकों की बोटिंग के लिए रखा गया बोट भी डूब गया है। इस अव्यवस्था के आलम की सुध लेने वाला अब तक कोई नहीं पहुंचा है। सबसे बड़ा सवाल यही है कि अब कब तक इस दुर्दशा को सुधारा जाएगा।

बूढ़ातालाब गार्डन: सौंदर्यीकरण की उड़ रही धज्जियां, मेंटेनेंस नहीं

2 min read
Google source verification
बूढ़ातालाब गार्डन: सौंदर्यीकरण की उड़ रही धज्जियां, मेंटेनेंस नहीं

बूढ़ातालाब गार्डन: सौंदर्यीकरण की उड़ रही धज्जियां, मेंटेनेंस नहीं

 बूढ़ातालाब में नया उद्यान बनने के बाद पुराने उद्यान के रखरखाव की ओर न तो स्मार्ट सिटी प्रबंधन ध्यान दे रहा है

बूढ़ातालाब में नया उद्यान बनने के बाद पुराने उद्यान के रखरखाव की ओर न तो स्मार्ट सिटी प्रबंधन ध्यान दे रहा है

बूढ़ातालाब में नया उद्यान बनने के बाद पुराने उद्यान के रखरखाव की ओर न तो स्मार्ट सिटी प्रबंधन ध्यान दे रहा है

बूढ़ातालाब में नया उद्यान बनने के बाद पुराने उद्यान के रखरखाव की ओर न तो स्मार्ट सिटी प्रबंधन ध्यान दे रहा है

 असामाजिक तत्वों के जमावड़े से कचरों का अंबार लगा हुआ है

असामाजिक तत्वों के जमावड़े से कचरों का अंबार लगा हुआ है

लकड़ी का शेड पूरी तरह गायब है।

लकड़ी का शेड पूरी तरह गायब है।

लाइट का खंभा भी असामाजिक तत्वों ने गायब कर दिया है

बोटिंग स्पॉट पर पर्यटकों की बोटिंग के लिए रखा गया बोट भी डूब गया है।

बोटिंग स्पॉट पर पर्यटकों की बोटिंग के लिए रखा गया बोट भी डूब गया है।