
CG Monsoon 2025: छत्तीसगढ़ में मानसून ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है और अब एक बार फिर मौसम विभाग ने प्रदेशभर में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है।

CG Monsoon 2025: मौसम विभाग के मुताबिक, 30 जून से राज्य के कई जिलों में वर्षा वितरण और उसकी तीव्रता में बढ़ोतरी होने की संभावना है। लगातार बारिश से अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है।

CG Monsoon 2025: मौसम विभाग ने भी मंगलवार तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने और भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।

CG Monsoon 2025: बता दें कि छत्तीसगढ़ में सक्रिय मानसून के चलते आने वाले दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

CG Monsoon 2025: मौसम विभाग के ताज़ा अलर्ट से यह स्पष्ट है कि राज्य में बारिश का दौर और तेज़ होने वाला है, जिससे न केवल खेती-किसानी को लाभ मिलेगा, बल्कि गर्मी से पूरी तरह राहत मिल सकती है। हालांकि, बिजली गिरने के खतरे को देखते हुए सतर्क रहना बेहद जरूरी है।