
CM Jandarshan: आईटीआई की पढ़ाई कर रहे राजूराम वाचम को मुख्यमंत्री के हाथों मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल मिली।

CM Jandarshan: जनदर्शन मंच पर जाने से पूर्व मुख्यमंत्री साय ने दिव्यांगजनों से मुलाकात की।

CM Jandarshan: मुख्यमंत्री निवास में आयोजित जनदर्शन में दुर्घटना में पैर खोने वाले विवेक को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वॉकर भेंट किया।

CM Jandarshan: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथों दिव्यांग कलाकार विवेक भोंसले को वाद्य यंत्रों की खरीदी के लिये तत्काल 15 हजार रुपये की सहायता राशि मिली।

CM Jandarshan: ओरल कैंसर से पीड़ित रायपुर के आमापारा निवासी उषा ठाकुर को देश के मुखिया ने जनदर्शन में एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदान किया।

CM Jandarshan: दक्षिण कोरिया में 25-30 अगस्त तक आयोजित एशियन कप बीच वुडबॉल चैम्पियनशिप में हिस्सा लेकर लौंटी महासमुंद की चैन कुमारी निषाद और रंजीता खलको को सीएम साय ने उन्हें प्रोत्साहित किया।