
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर कलेक्टर एवं एसएसपी रायपुर ने बुधवार को EV x व्हीलर ट्रैफिक पेट्रोलिंग वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इसके साथ ही राजधानी रायपुर में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की गई।

इस वाहन के माध्यम से शहर की गलियों और मुख्य मार्गों पर यातायात नियमों का सचित्र प्रचार-प्रसार किया जाएगा। छत्तीसगढ़ की EVx व्हीलर कंपनी जीके इलेक्ट्रिक के सहयोग से EV ट्रैफिक पेट्रोलिंग बनाई गई है।