31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tulsi Vivah 2024: देव उठनी एकादशी के लिए सजा बाजार, गन्ना खरीदने लगी भीड़, देखें तस्वीरें

Tulsi Vivah 2024: गन्ना बेचने के लिए आए किसानो ने बताया कि, गन्ने के उत्पादन में लागत अब ज्यादा आ रहा है। इसलिए रेट बढ़ाना लाजिमी है। देवउठनी को छोटी दीपावली कहा जाता है।

2 min read
Google source verification

विद्वान पंडितों के मुताबिक जितने भी शुभ मुहूर्त वाले कार्य हैं जैसे शादी-ब्याह, गृह प्रवेश, लगन, मांगलिक कार्य, सोना-चांदी, कार, मोटरसाइकिल आदि की खरीददारी सर्वोत्तम होता है।

​आमापारा बाजार में देव उठनी एकादशी के लिए बाजार में गन्ना की खरीदारी करते लोग

दीपावली के बाद बाजार हर साल इसलिए सूना हो जाता है क्योंकि किसान फसल कटाई में जुट जाते हैं।

छोटी दीपावलीबी देवउठनी एकादशी पर बाजार सज गया है। गन्ना खरीदने लोगों की भीड़ लगी हुई है।

ज्यादातर लोग सिर्फ गन्ने और कोचई कांदा तथा चना भाजी की खरीददारी करते रहे। इस बार गन्ना महंगा हो गया है।

शहर के बस स्टेण्ड चौक से लेकर मंडी रोड में नगर पालिका कार्यालय तक एक नहीं दर्जनो गन्ने के पसरे लग गए हैं।

Tulsi Vivah 2024

गन्ना बेचने के लिए आए किसानो ने बताया कि, गन्ने के उत्पादन में लागत अब ज्यादा आ रहा है। इसलिए रेट बढ़ाना लाजिमी है।