
National Herald: नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को प्रदेशभर में प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में रायपुर शंकर नगर के भारत माता चौक से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन की ओर भाजपा युवा मोर्चा के नेता बढ़े।

National Herald: यह देखकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर कांग्रेसी भी कुर्सी लगाकर बैठ गए। वो कहते रहे हम भाजपाइयों का स्वागत करेंगे। दोनों गुटों में बवाल के आसार देखकर पुलिस फोर्स शंकर नगर की सड़क पर लगाई गई।

National Herald: राहुल गांधी शर्म करो,,, सोनिया गांधी शर्म करो… के नारे लगाते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आगे बढ़ रहे थे। इसी दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई। पुलिस ने शंकर नगर ब्रिज के पास एक बैरीकेड लगा रखा था। इसे तोड़कर युवा मोर्चा के नेता आगे बढ़ गए।

National Herald: बता दें कि भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर, नगर निगम के सभापति सूर्यकांत राठौर और भाजपा के महामंत्री संजय श्रीवास्तव माइक पर कहते दिखे- साथियों बैरीकेड तोड़कर कांग्रेस कार्यालय का घेराव करिए।

National Herald: वहीं कोरबा जिले में भी नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस कार्यालय का घेराव करने पहुंचे भाजपाइयों ने पुलिस वेरिकोटिंग को तोड़ दिया और कांग्रेस कार्यालय तक पहुंच गए। यहां उन्होंने कांग्रेस नेताओं का पुतला दहन किया। कोरबा महापौर संजू देवी राजपूत भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा समेत अन्य भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस संगठन पर भ्रष्टाचार को लेकर जमकर निशाना साधा।

National Herald: नारेबाजी करते हुए हाथों में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का पुतला लेकर भाजपा युवा मोर्चा के नेता चल रहे थे। जब प्रदर्शनकारियों ने देखा कि पुलिस आगे बढ़ने नहीं दे रही तो अचानक पुतला जला दिया गया। जलते पुतले को जमीन पर गिराकर उसे लातें भी भाजपा नेताओं ने मारी।

National Herald: इस दौरान पास ही फोर्स के जवाब फायर एंस्टीग्यूशर लिए खड़े थे। पुलिस के लोग जलते पुतलों को बुझाने फायर फाइटिंग गैस छोड़ने का प्रयास किया मगर प्रदर्शनकारियों ने ऐसा करने से पुलिस को रोक दिया।

National Herald: आपको बता दें कि भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा नेशनल हेराल्ड मनी लांड्रिंग केस में 15 अप्रैल को पीएमएलए के तहत चार्ज शीट दाखिल किया है, जिसमें आरोपियों में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा, सुमन दुबे का नाम शामिल है।

National Herald: उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल को ईडी ने एक बयान में कहा कि वह नेशनल हेराल्ड अखबार और ऐसोसियेटेड जर्नल्स लिमिटेड से जुड़ी मनी लांड्रिंग केस की जॉच के दौरान कुर्क 661 करोड़ रूपये की अचल संपत्तियों को कब्जे में लेगी।

National Herald: इसी मुद्दे को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस भवन के सामने घेराव प्रदर्शन किया गया। दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर युवा कांग्रेस के नेता जमा होने लगे। सभी नारे लगाते हुए दफ्तर की कुर्सियां बाहर लेकर आए। कांग्रेस ऑफिस के गेट पर कुर्सियां लगाकर सभी बैठ गए। यहां भाजपा की गुंडागर्दी नहीं चलेगी कहकर नारेबाजी करने लगे। किसी तरह पुलिस बल ने इन्हें संभाल लिया।