14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ऑप्टिकल फाइबर केबल लगाने के लिए खोद रहे गड्ढे, जाम से लोग हलाकान . पचपेढ़ीनाका चौक में ऑप्टिकल फाइबर केबल लगाने के लिए कई स्थानों पर गड्ढे खोद दिए गए हैं। इसके चलते बुधवार को दिनभर दोपहिया-चारपहिया वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। यह जाम तकरीबन 5 किलोमीटर तक लगा रहा। इसके कारण रिंग रोड पर आने वाले वाहनों को अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, खोदे गए गड्ढों से बड़ी दुर्घटना होने का भी डर लगा रहा। यह गड्डे अगर नहीं पाटे गए तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। गौरतलब है कि ऑप्टिकल फाइबर केबल का उपयोग कनेक्टिविटी बनाने के लिए किया जाता है।

पचपेढ़ीनाका चौक में ऑप्टिकल फाइबर केबल लगाने के लिए कई स्थानों पर गड्ढे खोद दिए गए हैं। इसके चलते बुधवार को दिनभर दोपहिया-चारपहिया वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। यह जाम तकरीबन 5 किलोमीटर तक लगा रहा। इसके कारण रिंग रोड पर आने वाले वाहनों को अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, खोदे गए गड्ढों से बड़ी दुर्घटना होने का भी डर लगा रहा। यह गड्डे अगर नहीं पाटे गए तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। गौरतलब है कि ऑप्टिकल फाइबर केबल का उपयोग कनेक्टिविटी बनाने के लिए किया जाता है।

Due to this, there was a long queue of two-wheelers and four-wheelers throughout the day on Wednesday

इसके चलते बुधवार को दिनभर दोपहिया-चारपहिया वाहनों की लंबी लाइन लगी रही।

Pits have been dug at many places in Pachpedhinaka Chowk to install optical fiber cables

पचपेढ़ीनाका चौक में ऑप्टिकल फाइबर केबल लगाने के लिए कई स्थानों पर गड्ढे खोद दिए गए हैं।

Due to this, the vehicles coming on the Ring Road had to struggle a lot to reach their destination

इसके कारण रिंग रोड पर आने वाले वाहनों को अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Due to this, the vehicles coming on the Ring Road had to struggle a lot to reach their destination

इसके कारण रिंग रोड पर आने वाले वाहनों को अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी

Due to this, there was a long queue of two-wheelers and four-wheelers

दोपहिया-चारपहिया वाहनों की लंबी लाइन लगी रही।

Due to this, there was a long queue of two-wheelers and four-wheelers

दिनभर दोपहिया-चारपहिया वाहनों की लंबी लाइन लगी रही।