
Public Holiday 2025: मार्च का महीना आते ही त्योहारों को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिलता है। होली, रामनवमी जैसे महत्वपूर्ण त्योहार इस महीने को और भी खास बना देते हैं।

Public Holiday 2025: ऐसे में नौकरीपेशा लोगों और छात्रों के लिए छुट्टी का इंतजार और भी बढ़ जाता है। इस बार मार्च में आपको छुट्टी ही छुट्टी मिलने वाली है. आइए जानते हैं कब-कब छुट्टी मिलेगी।

Public Holiday 2025: होली के अवसर पर 2 दिन का सार्वजनिक अवकाश है। होली का त्यौहार 14 मार्च को है जबकि 13 मार्च को होलिका दहन होगा।

Public Holiday 2025: 14 मार्च को होली का त्योहार रहेगा, 15 मार्च को दूसरा शनिवार होने के कारण सरकारी और निजी दफ्तर बंद रहेंगे। 16 मार्च को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी होगी। यानी आपको लगातार तीन दिन का ब्रेक मिलेगा, जो आपके लिए घूमने-फिरने या आराम करने का बेहतरीन मौका साबित हो सकता है।

Public Holiday 2025: 31 मार्च को ईद उल फितर मनाया जाएगा। जिसको देखते हुए सोमवार को 31 मार्च को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इस दिन सभी कार्यालय बंद रहेंगे। सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे बैंकों में भी छुट्टी रहेगी।

Public Holiday 2025: 13, 14 व 31 मार्च को सार्वजनिक अवकाश है, जिसके चलते सरकारी दफ्तर, बैंक व स्कूल बंद रहेंगे।