
रायपुर@पत्रिका। 27. छ. ग. बटालियन रायपुर के तत्वधान में आयोजित सीएटीसी-6 / टीएससी (अंतः समूह प्रतियोगिता-1) एन.सी.सी. प्रशिक्षण अकादमी लखौली में दिनांक 01 अगस्त से 10 अगस्त 2023 तक संचालित हो रहा है।

जिसमें शिविर के मुख्य आकर्षण के रूप में 6 ग्रुप इंदौर, ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर, रायपुर व सागर के कैडेट्स के मध्य टेंट पिचिंग प्रतियोगिता एवं आब्सटिकल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

संपूर्ण शिविर 27 छ.ग. बटालियन एन. सी.सी. रायपुर के कमान अधिकारी कर्नल सौरभ कुमार के नेतृत्व में सम्पन्न हो रहा है। थल सेना शिविर जो कि इस कैंप के अंतर्गत चल रहा है, जिसके प्रशिक्षण अधिकारी के रूप में 8 छ.ग. बटालियन एन.सी.सी. रायपुर के कमान अधिकारी कर्नल अश्वनी सिन्हा है।

शिविर के 6 वे दिन सीएटीसी 06 के कैडेट्स के मध्य त्वरीत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अलावा संस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसके मुख्य निर्णायक शिविर के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार एवं शिविर के एड्जुडेंट कैप्टन विजय सिंह राजपुत थे।

उक्त प्रतियोगिता शिविर के सुबेदार मेजर प्रथम सिंह, थर्ड अधिकारी एस.सी वर्मा, थर्ड अधिकारी रिता शुक्ला व थर्ड अधिकारी बलदारु सिंह ठाकुर के संरक्षण में सम्पन्न हुआ। आमागी दिनों में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन शिविर में सम्पन्न होना है।