
संघ शिक्षा वर्ग का समापन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक कल्पवृक्ष: पद्मश्री यादव

समापन कार्यक्रम रविवार को छत्रपति शिवाजी आउटडोर स्टेडियम बूढ़ापारा, रायपुर में हुआ

संघ शिक्षा वर्ग में सभी 34 जिलों से कुल 578 शिक्षार्थियों ने 15 दिन तक संगठन व समाज के लिए कार्य करने का प्रशिक्षण प्राप्त किए।

स्वयंसेवकों की कठिन साधना और परिश्रम, आत्मबल उनको निश्चित ही सफलता के शिखर पर लेकर जाएगा

स्वयंसेवकों की कठिन साधना और परिश्रम, आत्मबल उनको निश्चित ही सफलता के शिखर पर लेकर जाएगा