18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Dongargarh: नवरात्रि को लेकर बम्लेश्वरी मंदिर में तैयारियां शुरू, अत्याधुनिक उच्च तकनीक का लगाया गया रोप-वे

Dongargarh: चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रही है और 6 अप्रैल को खत्म होगी। यानी कि नवरात्रि में घटस्‍थापना 30 मार्च को होगी और रामनवमी 6 अप्रैल को होगी।

Dongargarh

Dongargarh: श्री बलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति डोंगरगढ़ द्वारा चैत्र नवरात्रि पर्व इस बार 30 मार्च से 6 अप्रैल तक मनाया जा रहा है। ज्योति स्थापना 30 मार्च को नीचे मंदिर व शीतला मंदिर में रात्रि 8.30 बजे एवं ऊपर मंदिर में रात्रि 7.30 बजे से प्रारभ होगी।

Dongargarh

Dongargarh: सप्तमी में 4 अप्रैल को ऊपर मंदिर एवं नीचे मंदिर में विशेष काल रात्रि अभिषेक मध्य रात्रि ।। बजे से 12.30 बजे के मध्य, अष्टमी हवन 05 अप्रैल को ऊपर मंदिर में सुबह 8 बजे एवं नीचे मंदिर व शीतला माता मंदिर में रात्रि 7.30 बजे से प्रारभ होगी।

Dongargarh

Dongargarh: नवमी ज्योति विसर्जन 6 अप्रैल को ऊपर मंदिर में सुबह 4 बजे, नीचे मंदिर व शीतला मंदिर में रात्रि 8 बजे से प्रारभ होगी। इस वर्ष भी ऊपर मंदिर, नीचे मंदिर, शीतला माता मंदिर में ज्योति कलश स्थापित किए जाएंगे। ट्रस्ट की माने तो नवरात्रि पर्व की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है। 30 मार्च को सुबह 9 बजे नीचे एवं ऊपर मंदिर में दुर्गा सप्तसती का पाठ विधि विधान से प्रारंभ होगा।

Dongargarh

Dongargarh: 9 दिनों तक चलने वाली इस आयोजन को देखते हुए बीते दिनों जिलाधीश संजय अग्रवाल के द्वारा नवरात्र पर्व के संबंध में आवश्यक बैठक ली गई, जिसमें सभी अधिकारियों को नवरात्रि पर्व के दौरान बेहतर से बेहतर व्यवस्था बनाए जाने के लिए दिशा निर्देश दिया गया।

Dongargarh

Dongargarh: वहीं दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट समिति द्वारा अत्याधुनिक उच्च तकनीक रोप-वे लगाया गया है, जिससे दर्शनार्थियों को सुविधाजनक दर्शन मिल सके। ट्रस्ट के मंत्री महेन्द्र परिहार ने बताया कि नवरात्र पर्व में ज्योति स्थापना करानें वाले श्रद्धालु भक्तजनों के सुख, समृद्धि के लिए दुर्गा सप्तसती का पाठ, शतचंडी हवन आदि विद्वान पंडितों के द्वारा किया जाएगा।