24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GELLERY: शिकारी ने झील के पानी से पकड़ा शिकार, कौवों ने किया पीछा… फिर भी मजबूत पंजों से नहीं छुड़ा सके पौन किलो की मछली

जीव-जगत में आमतौर पर घटित इस क्रूर और जरूरी नजारे को कैमरे में कैद किया प्रकृतिप्रेमी हिमांशु सिंह चन्द्रावत ने।

2 min read
Google source verification
rajsamand news

ओस्प्रे... यह एक बड़े आकार का खूबसूरत शिकारी पक्षी है। इसका मुख्य भोजन मछली है।

rajsamand news

ओस्प्रे हवा में उड़ते हुए ही पानी में तैर रही मछली को अपना शिकार बना लेता है। पलक झपकते ही डाइव लगाकर अपने मजबूत पंजों से मछली को दबोच कर ले जाता है। ओस्प्रे की लंबाई 55 से 60 सेंटीमीटर की होती है। इसका वजन 1,000 से 2000 ग्राम का होता है। नर की तुलना में मादा ओस्प्रे बड़ी होती है। इनके पंखों की लंबाई 120 से 175 सेमी. होती है।

rajsamand news

शिकार की पायी ऐसी है खूबी... इसका वजन 1,000 से 2000 ग्राम का होता है। नर की तुलना में मादा ओस्प्रे बड़ी होती है। इनके पंखों की लंबाई 120 से 175 सेमी. होती है।

rajsamand news

ओस्प्रे हवा में उड़ते हुए ही पानी में तैर रही मछली को अपना शिकार बना लेता है। पलक झपकते ही डाइव लगाकर अपने मजबूत पंजों से मछली को दबोच कर ले जाता है। ओस्प्रे की लंबाई 55 से 60 सेंटीमीटर की होती है।

rajsamand news

एक मछली को पानी की सतह से अपने मजबूत पंजों में जकड़ा और सुरक्षित जगह के लिए उड़ा। कुछ कौओं ने उसका लगातार पीछा कर शिकार गिराने की भरसक कोशिश की, मगर कामयाब नहीं रहे।