22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Motivational story in Hindi – परेशानियों का करें डटकर सामना

एक व्यक्ति परेशानियों से पूरी तरह घिर गया और निराश होकर एक पहाड़ के पास जाकर बैठ गया और खुद को कोसने लगा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Feb 07, 2018

meditation tips in hindi, motivational tips in hindi

एक व्यक्ति परेशानियों से पूरी तरह घिर गया और निराश होकर एक पहाड़ के पास जाकर बैठ गया और खुद को कोसने लगा। उसी समय वहां से एक दार्शनिक गुजर रहे थे।उन्होंने युवक को निराश बैठे हुए देखा और कहा कि तुम इतने निराश क्यों हो? युवक बोला,‘मेरे जीवन में बहुत परेशानियां हैं। एक परेशानी खत्म नहीं होती कि दूसरी खड़ी हो जाती है।’दार्शनिक ने कहा,‘बस इतनी सी बात।’ वो उसे अपने साथ ले गए।

meditation tips in hindi, motivational tips in hindi

रास्ते में वो ऊंटों के एक व्यापारी के पास रुक गए और उस व्यक्ति को भी वहीं रुकने के लिए बोला। रात में जब दोनों सोने जा रहे थे तो उन्होंने उससे कहा कि आज व्यापारी बीमार है इसलिए तुम तब सोना जब सारे ऊंट सो जाएं। उनकी बात मानकर वह ऊंटों के सोने का इंतजार करता रहा।सुबह हुई तो दार्शनिक उसके पास पहुंचा और बोला,‘अच्छी नींद आई होगी तुम्हें?’ व्यक्ति बोला, ‘मैं पूरी रात नहीं सो पाया। एक ऊंट सोता तो दूसरा ऊंट उठ जाता है।’ दार्शनिक ने उसे समझाया कि जिंदगी भी इसी तरह है। एक समस्या जाएगी तो दूसरी खड़ी हो जाएगी। इसलिए उनका डटकर मुकाबला करो और जीवन का आनंद लेते हुए उनका सामना करो। सभी परेशानियां कुछ समय में अपने आप ही गायब होने लगेंगी।

ये भी पढ़ें

image