
लोग बैण्ड बाजे व ढोल पर भजनों की रसधार व नृत्य करते हुए गजाजन को लाए और शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना के बाद गणपति की स्थापना की।

कोटा शहर में जगह-जगह घर मंदिर व सार्वजनिक स्थलों पर गणेश स्थापना की गई।

शीतला चौक का राजा, छावनी, शॉपिंग सेंटर, भामाशाह मंडी, महावीर नगर तृतीय जेडीए सर्किल, रामपुरा, व विभिन्न क्षेत्रों में गणपति की विशाल प्रतिमाओं की स्थापना की।

प्रथम पूज्य भगवान गणेश को अपने घर ले जाते हुए।

भगवान शिव व गणेश की अनूठी प्रतिमा।

भगवान गणेश व हनुमान जी की मनमोहक प्रतिमा।

भगवान शिव का रूप धारण किए हुए गणेश जी।

गणेश जी को नमन करती हुई युवती।