19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शीतला माता मंदिर में लगा ठण्डे पकवानों का भोग…

...

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

VIKAS MATHUR

Apr 05, 2021

sheetla mandir  basoda

शीतला सप्तमी पर पाली के आदर्श नगर स्थित शीतला माता मंदिर में बासोडे का भोग लगाने के लिए लगी कतार में महिलाओं की भीड़। इस दौरान महिलाओं ने पूजन कर बासोडे का भोग लगाया। फोटो: सुरेश हेमनानी

sheetla mandir  basoda

शीतला सप्तमी पर पाली के शीतला माता मंदिर में बासोडे का भोग लगाने के लिए लगी कतार में महिलाओं की भीड़। फोटो: सुरेश हेमनानी

sheetla mandir  basoda

जोधपुर में शीतला अष्टमी के अवसर पर शहर के कागा क्षेत्र स्थित शीतला माता के दरबार में दर्शन करने वाले लोगों की भीड़ उमड़ी। ऐसे में प्रशासन की ओर से शीतला माता मेला निरस्त करने के बाद भी दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ दिन भर जारी रही। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दी। फोटो- मनोज सैन

sheetla mandir  basoda

शीतला अष्टमी पर बीकानेर में एक मात्र स्थित शीतला माता मंदिर के बाहर लगी लंबी कतारों में देखने को मिला। जहां शीतला मां के दर्शनार्थ बिना सोशल डिस्टेसिंग और बिना मास्क के लोग कतार में लगे नजर आ रहे है। इसको देखकर कोरोना का डर में सताने लगा है। फोटो नौशाद अली

sheetla mandir  basoda

श्रीगंगानगर के शीतला वाटिका में शीतला माता की पूजा अर्चना करते श्रद्धालु । पत्रिका

sheetla mandir  basoda

उदयपुर में शीतला सप्तमी पर शहर के मोती चौहट्टा क्षेत्र में छोटी गणगौर का दो दिवसीय मेला शुरू हुआ। इस मेले के तहत श्रद्धालु महिलाएं मिट्टी से बने ईश्वर और पार्वती जी की प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना कर घर ले जाती है। इस बार कोरोना के चलते मेला तो नहीं भरा, लेकिन महिलाएं ईश्वर और पार्वती जी की प्रतिमा को खरीदने जरूर पहुंची। यहां महिलाओं ने अपनी मनपसंद की प्रतिमा ली और उनका सांकेतिक पूजन कर घर ले गई। प्रमोद सोनी