
एक्सीलेंस गल्र्स कॉलेज की छात्राओं ने हंसी-ठिठौली करते हुए गुलाल लगाया।

उधर, डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में मंगलवार दोपहर विभाग के बाहर होली खेल रहे विद्यार्थियों को प्रॉक्टर टीम ने पकड़कर उनके आईकार्ड जब्त कर लिए।

बाद में विद्यार्थियों को समझाइश देकर उनके कार्ड वापस कर दिए गए।

दरअसल, जूलॉजी सहित साइंस व कला संकाय की ओर विद्यार्थी एक-दूसरे को रंगगुलाल लगा रहे थे, तभी किसी ने उनके हुड़दंग की सूचना विवि के प्रॉक्टर टीम को दे दी।

चीफ प्राक्टर प्रो. एपी दुबे ने मौके पर पहुंचकर सभी विद्यार्थियों के आईकार्ड जब्त कर लिए। विवि परिसर में बगैर अनुमति के रंगगुलाल लगाकर हुड़दंग न मचाएं।