यूनिवर्सिटी में चल रही जोरदार तैयारियां, देखें तस्वीरें
राजस्थान यूनिवर्सिटी में इन दिनों नैक की टीम के लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही है। नैक यानी NAAC की टीम देश भर की यूनिवर्सिटी को अलग अलग ग्रेड देती है। इस से ही यूनिवर्सिटी की उपलब्धियों और उत्तमता का पता चलता है। जितनी अच्छी ग्रेड होता है उतनी ही उस यूनिवर्सिटी की साख बढ़ती है। इस टीम के अच्छी ग्रेड देने से राजस्थान यूनिवर्सिटी को बहुत फायदा होगा। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।