20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

चौगान में बन रहा ऑल वेदर स्विमिंग पूल, देखें तस्वीरें

जयपुर के मध्य में बना चौगान स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार ऑल वेदर स्विमिंग पूल बन कर तैयार हो गया है जिसको जल्द ही लोगों और खिलाड़ियों के लिए खोल दिया जाएगा। एक तरफ से चार फीट दूसरी तरफ से आठ फीट वाले स्विमिंग पूल की कुल शमता लगभग 21 हजार लीटर की है। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।

Swimming pool at chogan stadium

लगभग 21 लाख लीटर पानी की शमता है इस स्विमिंग पूल में । फोटो अनुग्रह सोलोमन।

Swimming pool at chogan stadium

सभी प्रकार को सुविधा से लेस स्विमिंग पूल इंटरनेशनल स्टेडर्स्ट के अनुसार बनाया गया है। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

Swimming pool at chogan stadium

एक तरफ से चार फीट और दूसरी तरफ से आठ फीट गहराई है इस स्विमिंग पूल की। फोटो अनुग्रह सोलोमन।