
जयपुर के सबसे वयस्तम रास्तों में से एक है गोविंद मार्ग। जयपुर से दिल्ली और आगरा हाईवे की गाड़िया इससे होकर ही जाती है। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

इस रास्ते के दोनो तरफ घनी आबादी के साथ साथ बड़ी बड़ी दुकानें भी है जिसके ग्राहकों के गाड़िया भी यही खड़ी होती है। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

इन सबके चलते ही इस मार्ग पर से एलिवेटेड रोड बनना प्रस्तावित है। फोटो अनुग्रह सोलोमन।