जयपुर में जम कर बरसे बदरा, हज पानी पानी, देखें तस्वीरें
जयपुर में शुक्रवार को जम कर बारिश हुई। इस दौरान शहर के कई हिस्सों में बारिश के पानी का भर होने से लोग परेशान होते दिखे। अजमेरी पुलिया पर तो आधी आधी गाड़िया डूब गई। वही नगर निगम ग्रेटर के सामने भी पानी भर गया। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।