11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Khatu Shyamji Fair Sikar : खाटू मेला 2018 में पहुंचे लाखों श्रद्धालु, देखें श्याम भक्तों की बेहद खूबसूरत तस्वीरें

खाटू मेला 2018 में शनिवार को आठवें दिन भी लाखों श्याम भक्त खाटू धाम पहुंचे। खाटूश्यामजी फाल्गुन लक्खी मेला 2018

3 min read
Google source verification
shyam bhakat

खाटूश्यामजी. खाटूधाम में चल रहे बाबा श्याम के सतरंगी फाल्गुनी मेले 2018 के आठवें दिन भक्तों की भीड़ का सैलाब उमड़ पड़ा। फाल्गुन की शुक्ल पक्ष की नवमी शनिवार को दोपहर तक भीड़ में कमी नजर आयी।

shyam bhakat

मगर दोपहर बाद से इसमें भारी ताजाद में इजाफा होने के साथ ही प्रशासन ने तोरण द्वार के रास्ते को बंद कर पार्किंग के सामने से मुख्य दर्शन मार्ग के रास्ते से भक्तों को भेजना शुरू किया।

shyam bhakat

भीड़ के बढने के साथ ही कई दिनों से खाली पड़ा मुख्य मेला मैदान का जीगजैग भी खचाखच भर गया। रात तक तकरीबन दो लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं ने दरबार में हाजिरी लगाकर श्याम से मनौतियां मांगी।

shyam bhakat

प्रशासन के अनुसार रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या करीब पांच लाख तक बढ सकती है।

shyam bhakat

खाटू कस्बे में बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने तो अपने ट्रक, पिकअप आदि को ही अपना घर बना लिया और उसी में बिस्तर लगाकर सो रहे हैं।

shyam bhakat

सडक़ किनारे पर लगे छोटे-छोटे टेंट में बाहर से आई महिलाएं खाना बनाते व बाबा श्याम की भक्ति में रंगी नजर आ रही है।

shyam bhakat

लक्खी मेले के कारण भक्तों की भीड़ के कारण सभी धर्मशालाओं, होटलों व गेस्ट हाउस में कमरे बुक हो चुके हैं। कई श्रद्धालु सडक़ किनारों पर ही टेंट लगाकर बैठ गए हंै।

shyam bhakat

रींगस से लेकर खाटूधाम तक पग पग पर भण्डारे लगे हुए है। रींगस से निकले ही कदम कदम पर सेवा को तत्पर लोग भक्तों की सेवा बंदगी में लगे हैं।

shyam bhakat

कोई भक्तों को शरबत पिला रहा है, तो कोई अनुनय विनय कर सेवा में जुटा है। सेवा भावी लोग पदयात्रियों को गन्ने का ज्यूस, मिल्क रोज, छोले भटूरे, जलेबी, फल, मिठाई इत्यादि खिला रहे हैं।