
रायपुर@पत्रिका। छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर टी-20 लीग (सीसीपीएल) का गुरुवार को आगाज हुआ

दर्शक रोमांचक मुकाबला देखते हुए

उद्घाटन अवसर पर इंडियन प्लेबैक सिंगर बी प्राक अपने डांस ग्रुप के साथ प्रस्तुति देते हुए।

प्रंशसकों के साथ बिलासपुर बुल्स के कप्तान शंशाक सिंह

ब्रांड एंबेसडर सूरेश रैना भी थे उपस्थित

सीसीपीएल के पहले टीमों के रायपुर रायनो के कप्तान अमनदीप खरे, बिलासपुर बुल्स के कप्तान शंशाक और अन्य खिलाड़ी।

सीसीपीएल के उद्धाट्न के अवसर पर आतिशबाजी

रायपुर रायनो और बिलासपुर बुल्स के बीच टी-20 मैच चलता हुआ।