28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भज्जी की बेटी को लेकर गांगुली ने किया यह कमेंट, बाद में मांगनी पड़ी माफी

मस्ती अपनी जगह होती है और इज्जत अपनी जगह। अब जहां फैमिली की बात आ जाए तो कोई भी गलत नहीं बात सुन सकता।

2 min read
Google source verification
sourav ganguly and harbhajan singh

मस्ती अपनी जगह होती है और इज्जत अपनी जगह। अब जहां फैमिली की बात आ जाए तो कोई भी गलत नहीं बात सुन सकता। ऐसा ही हुआ जब सौरव गांगुली ने हरभजन सिंह की एक फैमिली फोटो पर कुछ ऐसा कमेंट किया जिसके बाद उन्होंने खुद ही माफी मांगी।

sourav ganguly and harbhajan singh

बता दें कि इंडियन स्पिनर हरभजन सिंह और पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली काफी पुराने दोस्त हैं। लेकिन गांगुली के फोटो कमेंट के बाद उन्होंने अपनी गलती को स्वीकारा और बकायदा सोशल मीडिया पर माफी मांगी। -कमेंट पर सॉरी बोलते हुए गांगुली ने ये भी कहा कि वे अब बूढ़े हो गए हैं। गांगुली ने यह किया था कमेंट ...

sourav ganguly and harbhajan singh

-बता दें कि भज्जी ने वाइफ गीता बसरा और बेटी हिनाया के साथ गोल्डन टेम्पल का एक फोटो शेयर किया था। इसी पर गांगुली ने कमेंट किया था। - गांगुली ने लिखा था कि, ‘बेटा बहुत सुंदर है भज्जी, बहुत प्यार देना।’ लेकिन जैसे ही गांगुली को अपनी गलती का एहसास हुआ, उन्होंने दूसरा ट्वीट कर दिया। इस बार गांगुली ने लिखा, ‘माफ कर देना, बेटी बहुत सुंदर है। गेटिंग ओल्ड भज्जी।’

sourav ganguly and harbhajan singh

- इसके बाद हरभजन ने भी रिप्लाई किया - शुक्रिया दादा, लव टू सना, होप टू सी यू सून।’ गांगुली की बेटी का नाम सना है।