13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PICS : उगते सूर्यदेव से नए सवेरे के उदय की कामना

उदीयमान सूर्य को अघ्र्य के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व की पूर्णाहुति

2 min read
Google source verification
surat

छठ महापर्व की समापन वेला पर सूर्योदय की पहली किरण दिखने के साथ ही बुधवार सुबह तापी घाट और विभिन्न तालाबों पर अघ्र्य अर्पण का सिलसिला शुरू हो गया।

surat

श्रद्धालु व्रती तापी नदी और तालाब में दूध, जल की धार प्रवाहित करते हुए सूप तथा नारियल के स्पर्श के साथ विभिन्न सामग्री भगवान सूर्यदेव को समर्पित करते रहे।

surat

व्रतियों के परिजन भी जल में खड़े रहकर उदीयमान सूर्य की लालिमा को निहारते हुए जीवन में नवसंचार की कामना व्यक्त करते रहे।

surat

उगते सूर्य को अघ्र्य देने के बाद व्रतियों ने घाट पर पूजन कर 36 घंटे के निर्जला उपवास का पारणा किया। स्वास्थ्य, सुख-समद्धि और संतान कामना के चार दिवसीय छठ महापर्व के दौरान शहर में उत्सव का माहौल रहा।