
सूरत में गणपति महोत्सव की धूमधाम तेज से तेजतर होती जा रही है

आशानगर-हरिनगर रोड पर एक पंडाल में गणपति को योग करते दिखाया गया है।

पंडालों में अलग-अलग थीम वाली आकर्षक झांकियां लोगों को लुभा रही हैं।

शिवनगर सोसायटी के पंडाल में उन्हें क्रिकेटर के रूप में पेश किया गया है ।