
14 मंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर तड़़के करीब साढ़े तीन बजे शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी।

आग पर काबू पाया जाता, इससे पहले आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

निचे और ऊपरी मंजिलों तक आग की लपटे पहुंचने के बाद पूरी मार्केट में आग फैल गई।

बेकाबू आग को देख दमकल विभाग ने ब्रिगेड कॉल घोषित कर दिया और शहर के सभी दमकल स्टेशनों के स्टाफ को मौके पर बुला लिया।