11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Chhattisgarh Tourism Place: ‘छत्तीसगढ़ का शिमला’ कहलाती है ये खूबसूरत जगह, देखें अद्भुत नजारा…

Chhattisgarh Tourism Place: आप अगर छत्तीसगढ़ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार मैनपाट का रूख जरूर करें। यहां का मौसम बहुत सुहाना रहता है।

2 min read
Google source verification
Chhattisgarh Tourism Place

Chhattisgarh Tourism Place: छत्तीसगढ़ नेचुरल ब्यूटी से भरा हुआ एक प्रदेश है। यहां आप कई जगहों पर हेल्दी टाइम बिता सकते हैं। सरगुजा जिले में स्थित मैनपाट भी एक ऐसा ही हिल स्टेशन है। इस जगह को 'छत्तीसगढ़ का शिमला' भी कहा जाता है।

Chhattisgarh Tourism Place

टाइगर पाइंट- मैनपाट में स्थित टाइगर Chhattisgarh Tourism Place: पॉइंट एक ऐसा स्थान है जहां प्रकृति अपनी सारी खूबसूरती बिखेरती है। यह पॉइंट मैनपाट के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है और यहां से पूरे क्षेत्र का मनोरम दृश्य देखने को मिलता है।

Chhattisgarh Tourism Place

Chhattisgarh Tourism Place: उल्टा पानी- उल्टा पानी एक ऐसा प्राकृतिक चमत्कार है जो पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है। यहां पानी नीचे की ओर बहने की बजाय ऊपर की ओर बहता हुआ प्रतीत होता है। यह एक ऑप्टिकल इल्यूजन है जो कई लोगों को हैरान करता है।

Chhattisgarh Tourism Place

Chhattisgarh Tourism Place: ऐपल गार्डन- कश्मीर की तर्ज पर ही मैनपाट में भी ऐपल गार्डन बनाया गया है। यहां का ठंडा मौसम इसके लिए मुफीद है। ऐपल गार्डन पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है। मैनपाट की ठंडी जलवायु और उपजाऊ भूमि ने सेब की खेती को संभव बना दिया है।

Chhattisgarh Tourism Place

Chhattisgarh Tourism Place: जलपरी पाइंट- प्राकृतिक सौंदर्य से भरे मैनपाट में कई खूबसूरत नजारे हैं और जलपरी पाइंट भी उनमें से एक है। यह एक खूबसूरत झरना है जो पहाड़ों से गिरता हुआ एक शानदार नज़ारा बनाता है। जलपरी पाइंट का नामकरण इसीलिए किया गया है क्योंकि झरने का पानी इतना साफ और पारदर्शी है कि यह एक जलपरी की तरह चमकता हुआ प्रतीत होता है।

Chhattisgarh Tourism Place

Chhattisgarh Tourism Place: बुद्धिस्ट टेम्पल- मैनपाट में स्थित बुद्धिस्ट टेम्पल, शांति और आध्यात्मिकता का एक प्रमुख केंद्र है। यह मंदिर तिब्बती शरणार्थियों द्वारा बनाया गया था और यह क्षेत्र में बौद्ध धर्म का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। मंदिर का वातावरण बेहद शांत और शांतदायक है। यहां आप ध्यान लगा सकते हैं और आत्मिक शांति प्राप्त कर सकते हैं।