
टीवी पर किन्नर बहू के किरदार से मशहूर हुई एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक गुरूवार को शादी के बंधन में बंध गईं।

रुबीना ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला से शादी कर ली है।

इनकी शादी शिमला के वुडविल पैलेस में पंजाबी और हिमाचली रीति-रिवाज से हुई।

शादी में रुबीना ने व्हाइट कलर का लहंगा पहना हुआ था जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थीं।

वहीं रुबीना और अभिनव ने काफी मस्ती भरे फोटोज भी क्लिक कराई है।

उनकी शादी में शरद केलकर, कीर्ति गायकवाड़, हुसैन कुवजेरवाला, टीना कुवजेरवाला, सहित कई टीवी सेलेब्स पहुंचे।