1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर में इस खूबसूरत महल को देखकर ‘ताजमहल’ भूल जाएंगे आप

Rajasthan: जग महल (Jagmandir Island Palace) भारत के राजस्थान राज्य के उदयपुर शहर में स्थित है। इसके निर्माण का श्रेय मेवाड़ साम्राज्य के सिसौदिया राजपूतों के तीन महराणाओं को दिया जाता है।

2 min read
Google source verification
Best Place to Visit in Udaipur Jagmandir Island Palace

जग मंदिर पिछोला झील के एक द्वीप पर बना एक महल है। इसे "लेक गार्डन पैलेस" भी कहा जाता है। यह महल भारत के राजस्थान राज्य के उदयपुर शहर में स्थित है।

Best Place to Visit in Udaipur Jagmandir Island Palace

इसके निर्माण का श्रेय मेवाड़ साम्राज्य के सिसौदिया राजपूतों के तीन महराणाओं को दिया जाता है।

Best Place to Visit in Udaipur Jagmandir Island Palace

महल का निर्माण 1551 में महाराणा अमर सिंह द्वारा शुरू किया गया था, जिसे महाराणा करण सिंह (1620-1628) द्वारा जारी रखा गया और अंत में महाराणा जगत सिंह प्रथम (1628-1652) द्वारा पूरा किया गया।

Best Place to Visit in Udaipur Jagmandir Island Palace

जग मंदिर पैलेस का निर्माण मकराना मार्बल से किया गया है, जो इसे एक उत्कृष्ट और लोकप्रिय स्थल बनाता है। पैलेस में राजपूत और मुगल शैली का मिश्रण देखा जा सकता है।

Best Place to Visit in Udaipur Jagmandir Island Palace

महाराणा जगत सिंह के सम्मान में इसका नाम "जगत मंदिर" रखा गया है। यह पिछोला झील के दक्षिणी छोर पर दो प्राकृतिक द्वीपों में से एक में स्थित अपने तरह का शाही महल है, जो पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है।

Best Place to Visit in Udaipur Jagmandir Island Palace

गर्मियों के सीजन में यहां हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचकर सुकून और शांति अनुभव करते हैं।