21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये खेलगांव का क्रिकेट मैदान है लेकिन, जरूरत यह है कि इस क्रिकेट मैदान का रखरखाव किया जाए…देखें तस्वीरें

जरूरत इस समय यह है कि पहले इस क्रिकेट मैदान का रखरखाव किया जाए।

4 min read
Google source verification

उदयपुर

image

Krishna

Nov 22, 2019

Cricket ground

उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगांव के क्रिकेट ग्राउंड की सूरत कई सालों से खराब पड़ी है। पूरे मैदान में घास उग रही है और सीढिय़ों पर भी पेड़-पौधे उग आए है। अभी हाल ही में नवनिर्वाचित आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने हर जिले में क्रिकेट स्टेडियम बनाने की बात कही थी, यह भी कहा था कि उदयपुर में अन्तरराष्ट्रीय मैच कराएंगे लेकिन इस किक्रेट मैदान की तस्वीर बहुत कुछ हकीकत बयां कर रही है। जरूरत इस समय यह है कि पहले इस क्रिकेट मैदान का रखरखाव किया जाए।

Cricket ground

उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगांव के क्रिकेट ग्राउंड की सूरत कई सालों से खराब पड़ी है। पूरे मैदान में घास उग रही है और सीढिय़ों पर भी पेड़-पौधे उग आए है। अभी हाल ही में नवनिर्वाचित आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने हर जिले में क्रिकेट स्टेडियम बनाने की बात कही थी, यह भी कहा था कि उदयपुर में अन्तरराष्ट्रीय मैच कराएंगे लेकिन इस किक्रेट मैदान की तस्वीर बहुत कुछ हकीकत बयां कर रही है। जरूरत इस समय यह है कि पहले इस क्रिकेट मैदान का रखरखाव किया जाए।

Cricket ground

उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगांव के क्रिकेट ग्राउंड की सूरत कई सालों से खराब पड़ी है। पूरे मैदान में घास उग रही है और सीढिय़ों पर भी पेड़-पौधे उग आए है। अभी हाल ही में नवनिर्वाचित आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने हर जिले में क्रिकेट स्टेडियम बनाने की बात कही थी, यह भी कहा था कि उदयपुर में अन्तरराष्ट्रीय मैच कराएंगे लेकिन इस किक्रेट मैदान की तस्वीर बहुत कुछ हकीकत बयां कर रही है। जरूरत इस समय यह है कि पहले इस क्रिकेट मैदान का रखरखाव किया जाए।

Cricket ground

उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगांव के क्रिकेट ग्राउंड की सूरत कई सालों से खराब पड़ी है। पूरे मैदान में घास उग रही है और सीढिय़ों पर भी पेड़-पौधे उग आए है। अभी हाल ही में नवनिर्वाचित आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने हर जिले में क्रिकेट स्टेडियम बनाने की बात कही थी, यह भी कहा था कि उदयपुर में अन्तरराष्ट्रीय मैच कराएंगे लेकिन इस किक्रेट मैदान की तस्वीर बहुत कुछ हकीकत बयां कर रही है। जरूरत इस समय यह है कि पहले इस क्रिकेट मैदान का रखरखाव किया जाए।

Cricket ground

उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगांव के क्रिकेट ग्राउंड की सूरत कई सालों से खराब पड़ी है। पूरे मैदान में घास उग रही है और सीढिय़ों पर भी पेड़-पौधे उग आए है। अभी हाल ही में नवनिर्वाचित आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने हर जिले में क्रिकेट स्टेडियम बनाने की बात कही थी, यह भी कहा था कि उदयपुर में अन्तरराष्ट्रीय मैच कराएंगे लेकिन इस किक्रेट मैदान की तस्वीर बहुत कुछ हकीकत बयां कर रही है। जरूरत इस समय यह है कि पहले इस क्रिकेट मैदान का रखरखाव किया जाए।

Cricket ground

उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगांव के क्रिकेट ग्राउंड की सूरत कई सालों से खराब पड़ी है। पूरे मैदान में घास उग रही है और सीढिय़ों पर भी पेड़-पौधे उग आए है। अभी हाल ही में नवनिर्वाचित आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने हर जिले में क्रिकेट स्टेडियम बनाने की बात कही थी, यह भी कहा था कि उदयपुर में अन्तरराष्ट्रीय मैच कराएंगे लेकिन इस किक्रेट मैदान की तस्वीर बहुत कुछ हकीकत बयां कर रही है। जरूरत इस समय यह है कि पहले इस क्रिकेट मैदान का रखरखाव किया जाए।

Cricket ground

उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगांव के क्रिकेट ग्राउंड की सूरत कई सालों से खराब पड़ी है। पूरे मैदान में घास उग रही है और सीढिय़ों पर भी पेड़-पौधे उग आए है। अभी हाल ही में नवनिर्वाचित आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने हर जिले में क्रिकेट स्टेडियम बनाने की बात कही थी, यह भी कहा था कि उदयपुर में अन्तरराष्ट्रीय मैच कराएंगे लेकिन इस किक्रेट मैदान की तस्वीर बहुत कुछ हकीकत बयां कर रही है। जरूरत इस समय यह है कि पहले इस क्रिकेट मैदान का रखरखाव किया जाए।

Cricket ground

उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगांव के क्रिकेट ग्राउंड की सूरत कई सालों से खराब पड़ी है। पूरे मैदान में घास उग रही है और सीढिय़ों पर भी पेड़-पौधे उग आए है। अभी हाल ही में नवनिर्वाचित आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने हर जिले में क्रिकेट स्टेडियम बनाने की बात कही थी, यह भी कहा था कि उदयपुर में अन्तरराष्ट्रीय मैच कराएंगे लेकिन इस किक्रेट मैदान की तस्वीर बहुत कुछ हकीकत बयां कर रही है। जरूरत इस समय यह है कि पहले इस क्रिकेट मैदान का रखरखाव किया जाए।