29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानीपत फ़िल्म को लेकर जाट समाज का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने की समझाइश…देखें तस्वीरें

उदयपुर पानीपत फ़िल्म को लेकर जाट समाज का विरोध। आइनॉक्स के बाहर जमा हुए जाट समाज के युवा। फ़िल्म में राजा सूरजमल के बारे में फ़िल्म में शामिल किए तथ्यों का विरोध।

3 min read
Google source verification

उदयपुर

image

Krishna

Dec 09, 2019

Panipat film

दयपुर.फिल्म पानीपत में तत्कालीन भरतपुर के महाराजा सूरजमल के किरदार को तोड़ मरोडकऱ पेश किए जाने से उपजे विरोध का असर उदयपुर में भी देखने को मिला है।

Panipat film

दयपुर.फिल्म पानीपत में तत्कालीन भरतपुर के महाराजा सूरजमल के किरदार को तोड़ मरोडकऱ पेश किए जाने से उपजे विरोध का असर उदयपुर में भी देखने को मिला है।

Panipat film

दयपुर.फिल्म पानीपत में तत्कालीन भरतपुर के महाराजा सूरजमल के किरदार को तोड़ मरोडकऱ पेश किए जाने से उपजे विरोध का असर उदयपुर में भी देखने को मिला है।

Panipat film

जाट समाज ने आक्रोश जताते हुए सोमवार शाम को जाट समाज के युवाओं ने आयड़ स्थित मॉल में चलने वाले आइनॉक्स सिनेमाघर के बाहर प्रदर्शन करते हुए फिल्म का शो रुकवा दिया।

Panipat film

जाट समाज ने आक्रोश जताते हुए सोमवार शाम को जाट समाज के युवाओं ने आयड़ स्थित मॉल में चलने वाले आइनॉक्स सिनेमाघर के बाहर प्रदर्शन करते हुए फिल्म का शो रुकवा दिया।

Panipat film

जाट समाज ने आक्रोश जताते हुए सोमवार शाम को जाट समाज के युवाओं ने आयड़ स्थित मॉल में चलने वाले आइनॉक्स सिनेमाघर के बाहर प्रदर्शन करते हुए फिल्म का शो रुकवा दिया।

Panipat film

इसके साथ ही सुखेर क्षेत्र के मॉल में संचालित पीवीआर में भी फिल्म का शो बंद कर दिया गया। सूरजमल के चरित्र को जिस तरह से फिल्म में दिखाया गया है उसको लेकर जाट समाज ने इस फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है।

Panipat film

इसके साथ ही सुखेर क्षेत्र के मॉल में संचालित पीवीआर में भी फिल्म का शो बंद कर दिया गया। सूरजमल के चरित्र को जिस तरह से फिल्म में दिखाया गया है उसको लेकर जाट समाज ने इस फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है।

Panipat film

इसके साथ ही सुखेर क्षेत्र के मॉल में संचालित पीवीआर में भी फिल्म का शो बंद कर दिया गया। सूरजमल के चरित्र को जिस तरह से फिल्म में दिखाया गया है उसको लेकर जाट समाज ने इस फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है।