19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर में छात्रों ने किया अनूठा विरोध प्रदर्शन, ढोल पर किया आदिवासी डांस, देखें तस्‍वीरें

सुविवि प्रशासनिक भवन के बाहर प्रदर्शन

2 min read
Google source verification
student protest

उदयपुर. नेहरू होस्टल से विद्यार्थिंयों को बाहर निकालने को लेकर विद्यार्थिंयों ने सुविवि प्रशासनिक भवन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। विद्यार्थी ढोल मंजीरों के साथ विवि पहुँचे।

student protest

प्रशासनिक भवन के बाहर नारेबाजी करते छात्र।

student protest

प्रदर्शन के दौरान जैसे ही रजिस्ट्रार गाड़ी लेकर जाने लगे तो विद्यार्थियों ने उनको घेर लिया। विद्यार्थियों, रजिस्ट्रार व चीफ वार्डन डॉ आईएम कायमखानी के बीच लम्बी बहस चली, लेकिन विद्यार्थी नहीं माने।

student protest

विद्यार्थियों ने ढोल बजाकर प्रशासन काेे अपनी मांगों की ओर ध्‍यान देने को कहा।

student protest

विद्यार्थियों ने तख्ती लेकर विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्‍होंने हॉस्‍टल को यथावत चलाने की मांग की। साथ ही जल्‍द ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने और पुुुराने छात्रों को हॉस्‍टल में ही रहने की अनुमति देने की मांग रखी।

student protest

विद्यार्थियों ने भवन के बाहर करीब 2 घंटे तक आदिवासी डांस किया।

विद्यार्थिंयों ने प्रदर्शन करते हुए प्रशासनिक भवन के बाहर ताला जड़ दिया। इसके बाद भी माफी देर तक प्रदर्शन किया।

student protest

भवन के बाहर लंबे समय के बाद इस तरह का बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला। जिसमे विद्यार्थिंयों का गुट प्रशासन पर भारी पड़ा। विद्यार्थिंयों ने किसी भी विवि कर्मचारी को बाहर नहीं जाने दिया।