
Udaipur Violence: उदयपुर में चाकूबाजी की घटना के बाद आज शहर के बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है।

दो छात्रों के बीच चाकूबाजी की घटना ने शहर को हिलाकर रख दिया है।

चाकू से हमला कर एक छात्र को घायल कर देने की घटना के मामले में आरोपी के किराए के मकान को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया है।

प्रशासन की ओर से शुक्रवार देर रात को आरोपी को मकान खाली करने का नोटिस चस्पा किया गया।

इसके बाद पटवारी सुरपाल सिंह सोलंकी ने दो जेसीबी मशीनों को लगाकर आरोपी के पूरे मकान को ध्वस्त कर दिया गया।

आरोपी का मकान वन विभाग की जमीन पर बनाया गया है।

वन विभाग की ओर से छह महीने पूर्व भी मकान हटाने का नोटिस दिया गया था।

उदयपुर रेंज के आईजी अजय पाल लांबा ने बताया कि घटना के बाद शहर में कानून व्यवस्था प्रभावित हुई। घायल बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रदेशवासियों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।