
चाकू वार की घटना में मरे छात्र देवराज का मंगलवार सुबह अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

मृतक के निवास खेरादीवाड़ा से शुरू हुई अंतिम यात्रा अशोक नगर श्मशान घाट पहुंची।

अंतिम यात्रा में विधायक सहित कई जनप्रतिनिधि और प्रबुद्ध लोग शामिल हुए। लोग जयकारे लगाते हुए श्मशान घाट पहुंचे।

भीड़ को लेकर एहतियातन भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

जिला प्रशासन के आदेश पर मंगलवार को भी उदयपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद है, वहीं तमाम स्कूल कॉलेज की भी छुट्टी रखी गई है।